थीम सॉन्ग -क्लब 18
ये मन भावन ,सबको प्यारा ,सुंदर बड़ा हसीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
बूढ़े,बड़े,प्रौढ़ भी आकर ,टीन एजर बन जाते है
मस्ती करते,मौज मनाते और नाचते,गाते है
यहां पनपता भाईचारा और समां रंगीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
एक बड़ा परिवार यहां पर ,मिलता,जुलता हँसता है
साथ साथ त्योंहार मनाते ,प्यार दिलों में बसता है
आपस में दिल मिले ,बज रही ,यहां चैन की बीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
अच्छी सेहत और कसरत के लिए यहां जिम प्यारा है
खुल्ली छत से दिखता प्यारा ,सुंदर भव्य नज़ारा है
यहां जकूज़ी है, सोना है ,और बाथ स्टीम है
ये तो क्लब एट्टीन है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ये मन भावन ,सबको प्यारा ,सुंदर बड़ा हसीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
बूढ़े,बड़े,प्रौढ़ भी आकर ,टीन एजर बन जाते है
मस्ती करते,मौज मनाते और नाचते,गाते है
यहां पनपता भाईचारा और समां रंगीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
एक बड़ा परिवार यहां पर ,मिलता,जुलता हँसता है
साथ साथ त्योंहार मनाते ,प्यार दिलों में बसता है
आपस में दिल मिले ,बज रही ,यहां चैन की बीन है
ये तो क्लब एट्टीन है
अच्छी सेहत और कसरत के लिए यहां जिम प्यारा है
खुल्ली छत से दिखता प्यारा ,सुंदर भव्य नज़ारा है
यहां जकूज़ी है, सोना है ,और बाथ स्टीम है
ये तो क्लब एट्टीन है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'