बोल्ड ब्यूटी तीन चौके
एक
नजर तिरछी डाल हम पर, हमको बोअर कर दिया
जो खुला था ,बंद उनने ,दिल का डोअर कर दिया
टेढ़े मेढ़े दांत दिखला, मुस्कुराए इस तरह,
टेस्ट मुंह का था जो मीठा, वह भी सोअर
कर दिया
दो
था बदन फुटबॉल सा हम देख आउट हो गए
बोल्ड ब्यूटी देख , बोअर, बिना डाउट हो गए
एचकतानी आंख थी और कान ऐसे लटकते ,
भिगोने से चाय में जैसे कि बिस्किट हो गए
तीन
नाक थी उनकी निराली,नल की टोटी की तरह
फेस था उनका जड़ाऊ ,जली रोटी की तरह
चलते थे तो झूलती थी ,हाय उनकी चोटियां ,
सूखती जैसे हवा में ,हो लंगोटी की तरह
मदन मोहन बाहेती घोटू