हीरे और इंसान
अफ्रिका के लोग काले ,देश वह अश्वेत का,
मगर हीरे चमचमाते ,वहां के मशहूर है
गोरे ,सुन्दर ,श्वेत लोगों से भरा है अमेरिका,
वहां के सौंदर्य में ,होता गजब का नूर है
मगर नकली और सस्ते है 'अमरिकन डायमंड '
दिखने में अच्छे है, उनमे चमक भी भरपूर है
'इण्डिया'की खदानों में ,हीरे है कम निकलते ,
मगर जो भी निकलते है,होते वो 'कोहिनूर'है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
अफ्रिका के लोग काले ,देश वह अश्वेत का,
मगर हीरे चमचमाते ,वहां के मशहूर है
गोरे ,सुन्दर ,श्वेत लोगों से भरा है अमेरिका,
वहां के सौंदर्य में ,होता गजब का नूर है
मगर नकली और सस्ते है 'अमरिकन डायमंड '
दिखने में अच्छे है, उनमे चमक भी भरपूर है
'इण्डिया'की खदानों में ,हीरे है कम निकलते ,
मगर जो भी निकलते है,होते वो 'कोहिनूर'है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'