अपना अपना घर
तुमने अपने मां-बाप का घर,
जो कि तुम्हें अपना घर लगता था,
एक दिन छोड़ दिया क्योंकि ,
तुम्हें मेरे साथ मिलकर
अपना घर बसाना था
हमारे बच्चों ने भी हमारा घर ,
जो कि उनका भी उतना ही अपना था
शादी के बाद छोड़ दिया क्योंकि
उन्हें अपने पत्नी के साथ
अपना घर बसाना था
ये अपना घर छोड़ने का सिलसिला ,
सभी के साथ उम्र भर चलता है
हम अपनापन भूल कर ,
अपना घर छोड़ देते हैं
अलग से अपना घर बसाने को
कितने ही अपने अक्सर
हो जाते है पराये क्योंकि
उन्हें अपने ढंग से जीने के लिए,
अपना अलग अस्तित्व बनाना होता है
हमारा यह शरीर भी तो
हमारी आत्मा का अपना ही घर है
जिसे एक दिन किसी और शरीर में
अपना घर बसाने को,
अपना घर छोड़ कर जाना होता है
मदन मोहन बाहेती घोटू