हाथापाई
पहलवान दंगल में ,और बच्चे स्कूल में ,
आपस मे करते ही रहते हाथापाई
सत्तारूढ़ सांसद और विपक्षी दल की ,
संसद में चलती ही रहती हाथापाई
करें प्रदर्शनकारी,जब भी कहीं प्रदर्शन,
उनमे और पुलिस में होती हाथापाई
और चुनाव में नेता ,अलग अलग मंचों से ,
करते ही दिखते ,शब्दों की हाथापाई
अगर किसी के संग ,सड़क पर जो हो झगड़ा ,
तो हम उसको भी तो,कहते हाथापाई
चारपाई पर पति पत्नी का प्रेम का प्रदर्शन,
एक तरह वो भी ,होती हाथापाई
अलग अलग लोगों संग ,अलग अलग जगहों पर,
वो ही क्रिया ,जब जाया करती दोहराई
क्रिया वो ही ,प्यार कहीं पर मानी जाती,
और कहीं पर खेल,,कहीं पर वही लड़ाई
घोटू
पहलवान दंगल में ,और बच्चे स्कूल में ,
आपस मे करते ही रहते हाथापाई
सत्तारूढ़ सांसद और विपक्षी दल की ,
संसद में चलती ही रहती हाथापाई
करें प्रदर्शनकारी,जब भी कहीं प्रदर्शन,
उनमे और पुलिस में होती हाथापाई
और चुनाव में नेता ,अलग अलग मंचों से ,
करते ही दिखते ,शब्दों की हाथापाई
अगर किसी के संग ,सड़क पर जो हो झगड़ा ,
तो हम उसको भी तो,कहते हाथापाई
चारपाई पर पति पत्नी का प्रेम का प्रदर्शन,
एक तरह वो भी ,होती हाथापाई
अलग अलग लोगों संग ,अलग अलग जगहों पर,
वो ही क्रिया ,जब जाया करती दोहराई
क्रिया वो ही ,प्यार कहीं पर मानी जाती,
और कहीं पर खेल,,कहीं पर वही लड़ाई
घोटू