वादा तो निभाया
नेताजी ने वोट मांगे ,दे के सबको ये वचन ,
बिजली की और पानी की वो व्यवस्था करवाएंगे
और जब वो चुन के आये,उनने था वादा किया ,
अपने हर एक काम मे वो,'ट्रांसपरेन्सी 'लाएंगे
नेताजी तो बन मिनिस्टर ,लगे अपने काम में,
वादे बेटी ने निभाये , एक नए अंदाज में
'ट्रांसपरेन्सी 'का था वादा उसके पापा ने किया ,
'ट्रांसपरेन्सी 'ले के आई ,अपने वो लिबास में
इस कदर के पारदर्शी वस्त्र थे धारण किये ,
देख कर उसका खुलापन ,गिरी सब पर बिजलियाँ
लोग मारे शर्म के सब ,पानी पानी हो गए,
बिजली और पानी का वादा ,इस तरह पूरा किया
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
नेताजी ने वोट मांगे ,दे के सबको ये वचन ,
बिजली की और पानी की वो व्यवस्था करवाएंगे
और जब वो चुन के आये,उनने था वादा किया ,
अपने हर एक काम मे वो,'ट्रांसपरेन्सी 'लाएंगे
नेताजी तो बन मिनिस्टर ,लगे अपने काम में,
वादे बेटी ने निभाये , एक नए अंदाज में
'ट्रांसपरेन्सी 'का था वादा उसके पापा ने किया ,
'ट्रांसपरेन्सी 'ले के आई ,अपने वो लिबास में
इस कदर के पारदर्शी वस्त्र थे धारण किये ,
देख कर उसका खुलापन ,गिरी सब पर बिजलियाँ
लोग मारे शर्म के सब ,पानी पानी हो गए,
बिजली और पानी का वादा ,इस तरह पूरा किया
मदन मोहन बाहेती'घोटू'