मेरी बीवी , मेरी डॉक्टर
तेरी मीठी मीठी बातें ,
नहीं बढ़ाती मेरी शुगर
तेरा थोड़ा प्यार दिखाना ,
कंट्रोल करता ब्लड प्रेशर
तू हल्का सा प्यार दिखाती,
सर का दर्द, दूर हो जाता
तू हल्का सा मुस्कुरा देती
सारा डिप्रेशन हट जाता
प्यार भरी नजरों से जब तू
मुझे देखती ,टेंशन गायब
और लिपटती सीने से जब
मुझको खुशियां मिल जाती सब
तेरे हाथ पकाए भोजन
में सब मिनरल और विटामिन
तेरे आगे घुटने टेकूं,
दर्द नहीं होता कोई दिन
तेरे साथ चाय प्याली पी
मिट जाती सारी थकान है
तुझे नमन कर ,कमर दर्द का
मेरे हो जाता निदान है
मेरी नब्ज,हाथ में तेरे
तू ही वैद्य है, तू ही डॉक्टर
मेरे दिल की हर धड़कन में
तेरा नाम लिखा है, दिलवर
मेरी सारी बीमारी का
तू इलाज करने में सक्षम
तेरे पीछे मेड हुए हम ,
मैडम तुझमें है दम ही दम
मदन मोहन बाहेती घोटू