मै परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
----------------------------------------
दाम पेट्रोल के बद्गते है हरेक महीने में
दाम डीजल के भी तुम ऐसे बढाया न करो
गैस के दाम भी बढ़ जायेंगे ,ये खबर सुना
धधकते दिल को हमारे यूं जलाया न करो
बढ़ेंगे दम ढुलाई के,किराए बस के,
इस तरह रोज ही महंगाई बढाया न करो
मै परेशां हूँ,मुझे और परेशां न करो
न तो कानून की है कोई व्यवस्था अच्छी,
हमारा चैनो अमन ऐसे चुराया न करो
लुट रहे घोटालों में ,लाखों ,करोड़ों रूपये
देश का पैसा विदेशो में भिजाया न करो
हमने ही तुमको जिताया हमारे वोटों से
आज पावर में हो तो हमको सताया न करो
मै परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
----------------------------------------
दाम पेट्रोल के बद्गते है हरेक महीने में
दाम डीजल के भी तुम ऐसे बढाया न करो
गैस के दाम भी बढ़ जायेंगे ,ये खबर सुना
धधकते दिल को हमारे यूं जलाया न करो
बढ़ेंगे दम ढुलाई के,किराए बस के,
इस तरह रोज ही महंगाई बढाया न करो
मै परेशां हूँ,मुझे और परेशां न करो
न तो कानून की है कोई व्यवस्था अच्छी,
हमारा चैनो अमन ऐसे चुराया न करो
लुट रहे घोटालों में ,लाखों ,करोड़ों रूपये
देश का पैसा विदेशो में भिजाया न करो
हमने ही तुमको जिताया हमारे वोटों से
आज पावर में हो तो हमको सताया न करो
मै परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
मदन मोहन बहेती 'घोटू'