Saturday, November 27, 2021

बुढ़ापा ऐसा आया रे

लगा है जीवन देने त्रास
रहा ना कोई भी उल्लास
मन मुरझाया,तन अलसाया, 
गया आत्मविश्वास 
सांस सांस ने हो उदास ,
अहसास दिलाया रे
वक्त यह कैसा आया रे 
बुढ़ापा तन पर छाया रे 

बदलते ढंग, मोह हैभंग 
समय संग,जीवन है बेरंग 
व्याधियां रोज कर रही तंग 
बची ना कोई तरंग ,उमंग 
रही न तन की तनी पतंग ,
उमर संग ढलती काया रे 
वक्त यह कैसा आया रे 
बुढ़ापा तन पर छाया रे 

बड़ा ही आया वक्त कठोर 
श्वास की डोर हुई कमजोर 
सूर्य ढलता पश्चिम की ओर 
नजर आता है अंतिम छोर
तन का पौर पौर अब तो 
लगता कुम्हलाया रे 
वक्त यह कैसा आया रे 
बुढ़ापा तन पर छाया रे

ना है विलास ना भोग
 पड़ गए पीछे कितने रोग 
 साथ समय के साथी छूटे 
 लगे बदलने  लोग
अपनों के बेगानेपन ने 
बहुत सताया रे
वक्त ये कैसा आया रे
बुढापा हम पर छाया रे


 हमारे मन में यही मलाल
 रहे ना पहले से सुर ताल
 हुई सेहत की पतली दाल 
 नहीं रख पाते अपना ख्याल 
 बदली चाल ढाल में  अब ना 
 जोश बकाया रे
 वक्त ये कैसा आया रे
 बुढापा हम पर छाया रे


 रहा ना जोश,बची ना आब
 बहुत सूने सूने है ख्वाब 
 अकेले बैठे हम चुपचाप 
 बस यही करते रहे हिसाब 
 पूरे जीवन में क्या खोया 
 और क्या पाया रे 
 वक्त ये कैसा आया रे 
 बुढ़ापा हम पर छाया रे

मदन मोहन बाहेती घोटू

Saturday, November 20, 2021

Note: Contact this email only for your parcel... Email: abcourier@diplomats.com

Dear valued customer ,


Note: Contact this email only for your parcel... Email: abcourier@diplomats.com

Failure to contact this Email: abcourier@diplomats.com  your message will not be attended to.

You have a parcel with us at Access Board Courier OFFICE We have written to you twice but the email bounced back and I hope it goes through this time.

Do acknowledge receipt of this email in your earliest convenient for more details.

CONFIRMED YOUR DETAILS BELOW.

Your Full Names:
Country:
Contact Address/ PO BOX:
Contact Telephone Numbers:

Access Board Courier post office
America Address: 5156 American Rd, Rockford, IL 61109, USA
Contact Person: Charles J. Cherry, Jr
Dispatch-Manager
HAND TO HAND COURIER
Email: abcourier@diplomats.com
Email: acessboardcourier@gmail.com


This message and any attachments are confidential and intended solely for the addressee. If you received this message in error, please notify the system administrator/sender. Any unauthorized use, alterations or dissemination is prohibited. Plumblink SA (Pty) Ltd further accepts no liability whatsoever for any loss, whether it be direct, indirect or consequential, arising from this e-mail nor for any consequence of its use or storage


Disclaimer

The information contained in this communication from the sender is confidential. It is intended solely for use by the recipient and others authorized to receive it. If you are not the recipient, you are hereby notified that any disclosure, copying, distribution or taking action in relation of the contents of this information is strictly prohibited and may be unlawful.

This email has been scanned for viruses and malware, and may have been automatically archived by Mimecast, a leader in email security and cyber resilience. Mimecast integrates email defenses with brand protection, security awareness training, web security, compliance and other essential capabilities. Mimecast helps protect large and small organizations from malicious activity, human error and technology failure; and to lead the movement toward building a more resilient world. To find out more, visit our website.

Friday, November 19, 2021

<> Cheap Country Targeted website traffic <>

Hi there
Receive local traffic to increase local audience and leads through your
website

more details and plans can be found here
https://bulkwebtraffic.io/


thanks and regards
Peter Wallace




Unsubscribe:
https://mgdots.co/unsubscribe/

Sunday, November 14, 2021

जिंदगी जगमग दिवाली हो गई 

तूने घूंघट हटाया चंदा उगा,धूप भी अब बन गई है चांदनी 
तेरे अधुरो का मधुर स्पर्श पा, शब्द हर एक बन गया है रागिनी 
जब से तेरे कपोलों को छू लिया, हाथ में खुशबू गुलाबी सन गई
हुईं हलचल दिल मचलने लग गया, भावनाएं कविताएं बन गई 
छू कर तेरी रेशमी सी हथेली, हरी मेहंदी, लाल रंग में रच  गई 
देख मुझको मुस्कुरा दी तू जरा ,सपनों की बारात मेरी सज गई 
तेरी नज़दीकियों के एहसास से, मेरी सब सांसे सुहागन हो गई 
फूल मन के चमन में खिलने लगे ,बावरी यह उम्र दुल्हन हो गई 
ऐसे बिखरे फूल हरसिंगार के ,हवाएं मादक निराली हो गई
आशाओं के दीप रोशन हो गए, जिंदगी जगमग दिवाली हो गई

मदन मोहन बाहेती घोटू
कितना बहुत होता है 

संतोष जब अपनी परिधि को तोड़ता है 
तो वह कुछ और पाने के लिए दौड़ता है 
जब भी चाह और अभिलाषाएं बलवती होती है 
तभी नए अन्वेषण और प्रगति होती है 
इस और की चाह ने हमें बहुत कुछ दिया है 
आदमी को चांद तक पहुंचा दिया है 
अभी जितना है अगर उतना ही होता 
तो विज्ञान इतना आगे नहीं बढ़ा होता 
और की चाह जीवन में गति भरती है 
और की कामना, कर्म को प्रेरित करती है 
इसलिए आदमी को चाहिए कुछ और 
यह मत पूछो कितना बहुत होता है ,
क्योंकि और का नहीं है कोई छोर 
कल मेरे पास बाइसिकल थी 
मुझे लगा इतना काफी नहीं है 
मैंने और की कामना की 
स्कूटर आइ, फिर मारुति फिर बीएमडब्ल्यू 
और फरारी की चाह है 
यही प्रगति की राह है

मदन मोहन बाहेती घोटू
आज ठीक से नींद ना आई

आज ठीक से नींद ना आई, रहा यूं ही में सोता जगता रहे मुझे सपने आ ठगते,मैं सपनों के पीछे भगता 

नींद रही उचटी उचटी सी ,बिखरे बिखरे सपने आए खट्टी मीठी यादें लेकर, कुछ बेगाने अपने आए 
कभी प्रसन्न रहा मैं हंसता ,कभी क्रोध से रहा सुलगता रात ठीक से नींद ना आई, रहा रात भर सोता जगता

जाने कहां कहां से आई ,कितनी बातें नई पुरानी 
दाल माखनी सी यादें थी ,पकी खयालों की बिरयानी सपनों ने मिलकर दावत दी ,सब पकवान रहा मैं छकता राज ठीक से नींद ना आई,रहा रात भर सोता जगता

मदन मोहन बाहेती घोटू

Sunday, November 7, 2021

Re:

Wah tauji :D

Ekdum zaikedar poem hai 

On Sun, Nov 7, 2021, 12:13 PM madan mohan Baheti <baheti.mm@gmail.com> wrote:
आयुष का इंदौरी प्यार 

नाश्ते में प्यार के पोहे जलेबी,
 सेव मिक्चर जीरावन नींबू मिलाके 
 लंच में उल्फत के घी में तरमतर जो ,
 वो मुलायम बाफले खाता दबाके 
 साथ में मीठा तेरी बातों के जैसा,
 चूरमा है केसरी मन को लुभाता 
 शाम को मैं मोहब्बत से भरी पेटिस,
  नर्म भुट्टो का सुहाना किस मैं पाता 
  बहुत दिन के बाद ये पकवान पाए 
  प्यारा का मौसम त्योंहारी हो गया है 
  चाह छप्पन भोग की पूरी हुई है,
  आजकल यह मन इंदौरी हो गया है

घोटू
आयुष का इंदौरी प्यार 

नाश्ते में प्यार के पोहे जलेबी,
 सेव मिक्चर जीरावन नींबू मिलाके 
 लंच में उल्फत के घी में तरमतर जो ,
 वो मुलायम बाफले खाता दबाके 
 साथ में मीठा तेरी बातों के जैसा,
 चूरमा है केसरी मन को लुभाता 
 शाम को मैं मोहब्बत से भरी पेटिस,
  नर्म भुट्टो का सुहाना किस मैं पाता 
  बहुत दिन के बाद ये पकवान पाए 
  प्यारा का मौसम त्योंहारी हो गया है 
  चाह छप्पन भोग की पूरी हुई है,
  आजकल यह मन इंदौरी हो गया है

घोटू