Wednesday, July 31, 2024

मैं तुमसे क्या मांगा था 


मैंने तुमको देखा, तुमसे क्या मांगा था 

केवल तुमसे बस इतना सा ही तो मांगा था

अपनी प्यारी चंचल हिरणी सी आंखों से

प्यार भरी एक दृष्टि मुझ पर भी बरसा दो

 मेरे जीवन को हरशा दो 

पर तुमने इनकार कर दिया 


तुमने नज़र उठाई , मैने क्या मांगा था

केवल तुमसे बस इतना सा ही तो मांगा था

अपने कोमल से कपोल पर,

 एक चुम्बन अंकित करने दो 

मुझको रोमांचित करने दो 

पर तुमने इनकार कर दिया 


तुम पास आई तो दिल धड़का

 मैंने तुमसे बस इतना सा ही तो मांगा था

अपने रक्तिम और रसीले इन अधरों का,

मुझको भी  रसपान करा दो,

मेरे जीवन को सरसा दो

पर तुमने इनकार कर दिया 


तुम सकुचाई और शरमाई 

मैंने तुमसे बस इतना सा ही तो मांगा था

अपनी कसी और कमनीय देह को

अपने बाहुपाश में मुझे बांध लेने दो 

मुझे स्वर्ग का सुख लेने दो,

पर तुमने इनकार कर लिया 


मैं निराश हो लौट रहा था तुमने टोका 

झोंका आया एक तुम्हारे मधुर स्वरों का

बोली टुकड़ों टुकड़ों की ये मांग अधूरी 

मैं राजी हूं तुम्हे समर्पित होने  पूरी 

प्यार भरे तुम्हारे प्यारे आमंत्रण ने 

मेरे जीवन का सपना साकार कर दिया

तुमने मुझपर बहुत बड़ा उपकार करदिया


मदन मोहन बाहेती घोटू

Tuesday, July 30, 2024

ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी 


ये मिट्टी नहीं है हमारी ये मां है 

मिट्टी से अपना बदन ये बना है 

जीवन के पल-पल में छाई है मिट्टी 

हमेशा बहुत काम आई है मिट्टी 

ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी 


गांव की मिट्टी में बीता था बचपन

मिट्टी का घर था और मिट्टी का आंगन मिट्टी के चूल्हे की रोटी सुहानी 

मिट्टी के मटके से पीते थे पानी 


मिट्टी के होते खिलौने थे सुंदर 

वो गाड़ी वो गुड़िया वो भालू वो बंदर 

मिट्टी की पाटी में खड़िया लगाकर 

सीखे थे हमने गिनती और अक्षर 

मिट्टी में खेले ,हुए कपड़े मैले 

बचपन में छुप छुप कर खाई है मिट्टी 

ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी 


मिट्टी की सिगड़ी में सर्दी में दादी 

हमें सेक मक्की के भुट्टे खिलाती 

मिट्टी सुराही का ठंडा वो पानी

 मिट्टी के  कुल्हड़ की चाय सुहानी


 बारिश में मिट्टी में चलना वो थप थप बचाने को पैसे थी मिट्टी की गुल्लक 

हमेशा बहुत काम आई है मिट्टी 

जीवन के हर रंग छाई है मिट्टी 

ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी 


त्यौहार जब भी दिवाली का आता

 मिट्टी के गणपति और लक्ष्मी माता 

सभी लोग मिलकर के करते थे पूजन मिट्टी के दीपक से घर होता रोशन 


अब तो शहर में है कंक्रीट के घर 

मिट्टी की खुशबू नहीं है कहीं पर 

एक कंचन काया बदन यह हमारा 

इसकी भीअंतिम विदाई है मिट्टी 

जीवन के पल-पल मे छाई है मिट्टी 

  ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी ये मिट्टी 


मदन मोहन बाहेती घोटू

Saturday, July 20, 2024

छुपे रुस्तम 


हम जमीन से जुड़े हुए हैं 

पर पापुलर हैं जन-जन में 

चाहे अमीर ,चाहे गरीब 

हम मौजूद सबके भोजन में 

मैं तो हूं छुपी हुई रुस्तम 

मत समझो मैं मामूली हूं 

बाहर से हरी भरी पत्ती 

पर अंदर लंबी मूली हूं 

छोटे पौधों सी मैं दिखती 

पर अंदर मीठी गाजर हूं 

मैं शलजम प्यारी रूप भरी 

मैं गुण की खान चुकंदर हूं 

माटी के अंदर छुपा हुआ 

मैं आलू सबको भाता हूं 

मैं निकल धरा से प्याज बना 

भोजन का स्वाद बढ़ाता हूं 

मैं गुणकारी सब पर भारी 

भरा मसाला मैं गुण का 

तो मैं हल्दी हूं हितकारी 

मैं हूं तड़का लहसुन का 

मैं तेल भरी, हूं मूंगफली ,

मिट्टी में पलकर हूं निखरी 

मैं जमीकंद , मैं हूं अरबी 

मैं शकरकंद हूं स्वाद भरी 

हम सब धरती की माटी में 

छुप कर रह कर है बड़े हुए 

बाहर से दिखते घास फूस

पर अंदर गुण से भरे हुए 

इसलिए किसी का बाह्य रूप 

को देख ना कीमत आंको तुम 

अगर परखना है गुण को 

तो उसके अंदर झांको तुम 


मदन मोहन बाहेती घोटू

घोटू के पद 


घोटू ,बात प्रिया की मानो 

वरन तुम्हारी क्या गति होगी,

 तुम अपनी ही जानो 

घोटू, बात प्रिया की मानो 


जीवन यदि सुख से जीना है, पत्नी के गुण गाओ 

पत्नी की हां में हां बोलो और आनंद उठाओ 

वह देवी है सुख की दाता,वही मालकिन घर की 

उसके कारण ,घर में रौनक ,खुशियां जीवन भर की 

चला रही वो सारे घर को, उसमें है चतुराई तुम कमाओ ,उसके चरणों में ,अर्पित करो कमाई 

पत्नी भक्ति में जो डुबोगे, पाओगे फल प्यारा 

तुम्हें प्यार प्रसाद मिलेगा , भोजन नवरस वाला 

वह बिग बॉस तुम्हारे घर की कदर करो दीवानों 

घोटू ,बात प्रिया की मानो


मदन मोहन बाहेती घोटू

बच्चे तो रौनक है घर की 


जीवन में खुशियां लाने को अनमोल भेंट ये ईश्वर की 

बच्चे तो रौनक है घर की 


नन्हे मुन्ने ,भोले भाले ,मासूम बहुत ,निश्चल निर्मल 

पहले चलते घुटने घुटने फिर चलते उंगली पकड़ पकड़ 

पल में रोना पल में हंसना ,पल में दुध्दू पल में सुस्सु 

है चेहरे पर मुस्कान कभी तो गालों पर बहते आंसू 

गोदी में आना ,सो जाना पलकों पर निंदिया पल भर की

बच्चे तो रौनक है घर की 


उनके छोटे-मोटे झगड़े ,हर रोज लगे ही रहते हैं 

मम्मी से शिकायत करते पर,

पापा से डर कर रहते हैं 

हरदम ही लगी रहा करती 

इनकी कुछ ना कुछ फरमाइश 

ये ढेरों खिलौने पा जाए ,हरदम रहती 

 इनकी ख्वाहिश 

दिनभर करते ही रहते हैं , ये शैतानी दुनिया भर की

बच्चे तो है रौनक घर की 


बच्चे जब होते हैं घर में तो चहल पहल सी रहती है 

सन्नाटा नहीं काटता है ,घर में हलचल सी रहती है 

ये बाल स्वरूप कन्हैया है ,नटखट इनकी लीलाएं हैं 

तुम्हारे जीवन में हरदम खुशियां बरसाने आए हैं 

इन पर न्योछावर कर दो तुम

 ममता अपने जीवन भर की 

बच्चे तो रौनक है घर की


मदन मोहन बाहेती घोटू

झुर्रियां


झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां 

छा गई पूरे तन पर हैं अब झुर्रियां 


मेरा कोमल बदन जो था मांसल कभी 

हर जगह अब तो चमड़ी सिकड़ने लगी

अंग तन के गए पड़ है ढीले सभी 

हाथ में झुर्रियां,पांव में झुर्रियां 

झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां 


जोश था जो जवानी का सब खुट गया

ऐसा आया बुढ़ापा कि मैं लुट गया 

गाल थे जो गुलाबी, भरी झुर्रियां 

आइना भी उड़ाता है अब खिल्लियां

झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां 


उम्र ऐसी बड़ी बेवफा हो गई 

सारे चेहरे की रौनक दफा हो गई 

जब कहती है बाबा हमें सुंदरिया 

तो चलती है दिल पर कई छुर्रियां 

झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां झुर्रियां 

छा गई पूरे तन पर अब झुर्रियां 


मदन मोहन बाहेती घोटू

Thursday, July 11, 2024

Hi there

How would you like to earn a 35% commission for each sale for life by
selling SEO services

Every website owner requires the use of search engine optimizaztion (SEO)
for their websites. Think about it, this is really hot

Simply register with us, generate your affiliate links and incorporate them
on your websites, thats it.
It takes only a few minutes to set up everything and the payouts are sent
by each end of the month

Click here to sign up with us, totally free:
https://www.creative-digital.co/join-our-affiliate-program/

See you inside
Omayra

Monday, July 1, 2024

स्वजनों से 


मेरे  सारे रिश्तेदारों 

प्यारे संगी साथी यारों 

मैं अब अस्सी पार हो रहा 

व्यथित और बीमार हो रहा 

गिरती ही जाती सेहत है 

चलने फिरने में दिक्कत है

 बीमारी तन तोड़ रही है 

याददाश्त संग छोड़ रही है

मैं और मेरी पत्नी साथी 

हर सुख दुख में साथ निभाती 

लेकिन वह भी तो वृद्धा है 

पर उसकी मुझ में श्रद्धा है 

जैसे तैसे कष्ट सहन कर 

मेरी सेवा करती दिनभर

 बेटी बेटे दूर बसे हैं 

अपने झंझट में उलझे हैं 

बना रखी है सब ने दूरी 

अपनी अपनी है मजबूरी 

भले शिथिल हो गए अंग है 

लेकिन जीने की उमंग है 

भले साथ ना देती काया 

पर न छूटती मोह और माया 

हटता नहीं मोह का बंधन 

सबसे मिलने को करता मन 

आना जाना मुश्किल है अब 

व्यस्त काम में रहते  है सब 

लेकिन मेरी यही अपेक्षा 

वृद्धो की मत करो उपेक्षा 

भूले भटके जब भी हो मन 

दिया करो हमको निज दर्शन 

तुम्हें देख मन होगा हलका 

दो आंसू हम लेंगे छलका 

शिकवे गिले दूर हूं सारे 

सुन दो मीठे बोल तुम्हारे 

तुमको छू महसूस कर सकूं 

तुम्हें निहारूं और ना थकू 

थोड़ा समय निकालो प्यारो 

मेरे सारे रिश्तेदारों 


मदन मोहन बाहेती घोटू

होली का त्यौहार 


आओ आओ मनाए सब यार 

 प्यार से होली का त्यौहार 

रंगों के संग खुशियां बरसे 

उड़े अबीर गुलाल 

मनाए होली का त्यौहार 


यह प्यारा त्योंहार रंगीला 

हर कोई है नीला पीला 

धूम मच रही है बस्ती में 

झूम रहे हैं सब मस्ती में 

आपस में कोई भेद नहीं है 

जीवन का आनंद यही है

 ले पिचकारी सभी कर रहे 

रंगों की बौछार 

मनाएं होली का त्यौहार


रात होलिका दहन किया था 

बैर भाव को फूंक दिया था 

प्रभु नाम का जीता था जप

हार गया था हिरनाकश्यप

जीत गया प्रहलाद भक्त था

प्रभु भक्ति में अनुरक्त था

लिया प्रभु ने उसके खातिर

नरसिंह का अवतार 

मनाएं होली का त्योंहार 


मदन मोहन बाहेती घोटू