Wednesday, September 14, 2011

श्वेत किरण और सात रंग

श्वेत किरण और सात रंग
------------------------------
विधाता ने जब सृष्टि का सृजन किया,
और अपने प्रकाश पुंज की किरणों से,
मानव का निर्माण किया
तब हर मानव,प्रकाश की किरणों सा,
चमकीला,निष्कलंक और श्वेत था
 कालांतर में कुछ त्रिपार्श्व कांचो(prism ) का,
उद्भव हुआ,
जिसने प्रकाश की श्वेत किरणों को,
कई रंगों में बाँट डाला,
ये अलग अलग रंग,
अलग अलग धर्मो की पहचान बन गए
और दुनियां में एक दुसरे के बीच,
दीवारें खड़ी हो गयी
ये जगती,एक चक्र सी है,
जिसमे साफ साफ सात रंग दिखाई देते है,
अब प्रतीक्षा है,
एक ऐसे अवतार की,
जो इस चक्र को,
इतनी तेज गति से घुमा दे कि,
सातों रंग अपनी विविधता छोड़,
फिर से सिर्फ श्वेत ही दिखने लगें

मदन मोहन बहेती'घोटू' 


No comments:

Post a Comment