हम गुलाब है
छेड़ोगे तो चुभ जायेंगे ,कांटे है बदन पर ,
सूँघोगे ,देंगे तुमको ख़ुशबू लाजबाब हम
दिखते है पंखुड़ी पंखुड़ी अलग ,मगर एक है,
हैं एकता और भाईचारे की किताब हम
मसलोगे तो गुलकन्द ,उबालो तो इत्र बन,
आयेंगे काम आपके ,बस बेहिसाब हम
काटोगे डाली ,रोप दोगे ,फिर से उगेंगे ,
महका देंगे जीवन तुम्हारा ,हैं गुलाब हम
घोटू
छेड़ोगे तो चुभ जायेंगे ,कांटे है बदन पर ,
सूँघोगे ,देंगे तुमको ख़ुशबू लाजबाब हम
दिखते है पंखुड़ी पंखुड़ी अलग ,मगर एक है,
हैं एकता और भाईचारे की किताब हम
मसलोगे तो गुलकन्द ,उबालो तो इत्र बन,
आयेंगे काम आपके ,बस बेहिसाब हम
काटोगे डाली ,रोप दोगे ,फिर से उगेंगे ,
महका देंगे जीवन तुम्हारा ,हैं गुलाब हम
घोटू
No comments:
Post a Comment