ये आदत निगोड़ी नहीं जाती
प्रीत तो दो दिलों का बंधन है ,
हर किसी से ये जोड़ी नहीं जाती
जुड़ी तो,रिश्ता जन्मजन्म का है,
कच्चे धागे सी ,तोड़ी नहीं जाती
कोई कोशिश लाखों ही करले,
राह किस्मत की मोड़ी नहीं जाती
कशिश कुछ न कुछ तो है समंदर में,
वर्ना नदियां वहाँ दौड़ी नहीं जाती
जब तलक बहुत ना हो मजबूरी ,
बच्चों की गुल्लक,फोड़ी नहीं जाती
जबसे बहुत गुस्ताख हुई है सर्दी ,
रजाई है कि ये छोड़ी नहीं जाती
दूसरों की जिंदगी में दखल देने की,
हमारी ये आदत ,निगोड़ी नहीं जाती
'घोटू'तो जिंदादिल है ,जीता मौजमस्ती में,
ऐसी लत पड़ गयी,छोड़ी नहीं जाती
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
प्रीत तो दो दिलों का बंधन है ,
हर किसी से ये जोड़ी नहीं जाती
जुड़ी तो,रिश्ता जन्मजन्म का है,
कच्चे धागे सी ,तोड़ी नहीं जाती
कोई कोशिश लाखों ही करले,
राह किस्मत की मोड़ी नहीं जाती
कशिश कुछ न कुछ तो है समंदर में,
वर्ना नदियां वहाँ दौड़ी नहीं जाती
जब तलक बहुत ना हो मजबूरी ,
बच्चों की गुल्लक,फोड़ी नहीं जाती
जबसे बहुत गुस्ताख हुई है सर्दी ,
रजाई है कि ये छोड़ी नहीं जाती
दूसरों की जिंदगी में दखल देने की,
हमारी ये आदत ,निगोड़ी नहीं जाती
'घोटू'तो जिंदादिल है ,जीता मौजमस्ती में,
ऐसी लत पड़ गयी,छोड़ी नहीं जाती
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
No comments:
Post a Comment