चुनाव -२०१४ के बाद
तीन चित्र
१
स्थान परिवर्तन
कोई कहता था इस करवट,कोई कहता था उस करवट
सभी के मन में शंका थी, ऊँट बैठेगा किस करवट
मगर करवट बदल कर ऊँट है कुछ इस तरह बैठा
खत्म ही हो गया डर खिचड़ी ,सरकार बनने का
नहीं पी एम 'मौनी' और ना सरकार कठपुतली
बने पी एम 'मोदी ',इस तरह सरकार है बदली
नयी संसद की अबके इस तरह बदली कहानी है
जहाँ पर बैठती थी सोनिया जी, अब अडवाणी है
२
स्वप्न भंग
मुलायम सोचते थे बनेगी सरकार जो खिचड़ी
मिलेगी खाने को उनको,मलाई,मावा और रबड़ी
अगर जो उचट करके लग गयी और साथ दी किस्मत
हमारे सांसदों से ही मिलेगा, किसी को बहुमत
हाथ लग जाय मुर्गी ,रोज दे जो , सोने का अंडा
किले पे दिल्ली के फहराएं अबकी बार हम झंडा
मगर टूटी कमर ऐसे गिरे हम ,औंधे मुंह के बल
सिमट कर रह गए परिवार के ही चार हम केवल
३
गवर्नर
पुराना राजवंशी हूँ,बहुत मुझमे था दम और ख़म
बड़ा कर्मठ खिलाड़ी हूँ ,रहा सत्ता में ,मैं हरदम
टिकिट मुझ को मिला ना जब ,मुझे गुस्सा बड़ा आया
लड़ा चुनाव खुद के बल ,भले ही फिर मैं पछताया
ये है विनती ,पुरानी दोस्ती का,कुछ सिला देना
किसी भी राज्य का मुझको ,गवर्नर तुम बना देना
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
तीन चित्र
१
स्थान परिवर्तन
कोई कहता था इस करवट,कोई कहता था उस करवट
सभी के मन में शंका थी, ऊँट बैठेगा किस करवट
मगर करवट बदल कर ऊँट है कुछ इस तरह बैठा
खत्म ही हो गया डर खिचड़ी ,सरकार बनने का
नहीं पी एम 'मौनी' और ना सरकार कठपुतली
बने पी एम 'मोदी ',इस तरह सरकार है बदली
नयी संसद की अबके इस तरह बदली कहानी है
जहाँ पर बैठती थी सोनिया जी, अब अडवाणी है
२
स्वप्न भंग
मुलायम सोचते थे बनेगी सरकार जो खिचड़ी
मिलेगी खाने को उनको,मलाई,मावा और रबड़ी
अगर जो उचट करके लग गयी और साथ दी किस्मत
हमारे सांसदों से ही मिलेगा, किसी को बहुमत
हाथ लग जाय मुर्गी ,रोज दे जो , सोने का अंडा
किले पे दिल्ली के फहराएं अबकी बार हम झंडा
मगर टूटी कमर ऐसे गिरे हम ,औंधे मुंह के बल
सिमट कर रह गए परिवार के ही चार हम केवल
३
गवर्नर
पुराना राजवंशी हूँ,बहुत मुझमे था दम और ख़म
बड़ा कर्मठ खिलाड़ी हूँ ,रहा सत्ता में ,मैं हरदम
टिकिट मुझ को मिला ना जब ,मुझे गुस्सा बड़ा आया
लड़ा चुनाव खुद के बल ,भले ही फिर मैं पछताया
ये है विनती ,पुरानी दोस्ती का,कुछ सिला देना
किसी भी राज्य का मुझको ,गवर्नर तुम बना देना
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment