उम्र के त्योंहार में
क्यों परेशां हो रहे हो ,तुम यूं ही बेकार में
आएगा जब समापन इस उम्र के त्योंहार में
यज्ञ की आहुतियों से ,स्वाह तुम हो जाओगे,
राख यमुना में बहेगी,हड्डियां हरद्वार में
तुम उठे,दो चार दिन में 'उठाला 'हो जाएगा ,
तुम्हारी तस्वीर भी,छप सकती है अखबार में
सांस राहत की मिलेगी ,तुम्हारी संतान को ,
तुम्हारी दौलत बंटेगी ,जब सभी परिवार में
अब तो निपटा देते बरसी ,लोग बस एक माह में,
श्राद्ध में याद आ सकोगे,साल में, एक बार में
जब तलक संतान है ,बन कर के उनकी वल्दियत,
उनकी तुम पहचान बन कर,रहोगे संसार में
सोच कर यह , घर का इंटीरियर ना जाए बिगड़ ,
तुम्हारी तस्वीर भी ना टंगेगी ,दीवार में
जब तलक है दम में दम और बसे तन में प्राण है,
तब तलक ही तुम्हारा ,अस्तित्व है संसार में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
क्यों परेशां हो रहे हो ,तुम यूं ही बेकार में
आएगा जब समापन इस उम्र के त्योंहार में
यज्ञ की आहुतियों से ,स्वाह तुम हो जाओगे,
राख यमुना में बहेगी,हड्डियां हरद्वार में
तुम उठे,दो चार दिन में 'उठाला 'हो जाएगा ,
तुम्हारी तस्वीर भी,छप सकती है अखबार में
सांस राहत की मिलेगी ,तुम्हारी संतान को ,
तुम्हारी दौलत बंटेगी ,जब सभी परिवार में
अब तो निपटा देते बरसी ,लोग बस एक माह में,
श्राद्ध में याद आ सकोगे,साल में, एक बार में
जब तलक संतान है ,बन कर के उनकी वल्दियत,
उनकी तुम पहचान बन कर,रहोगे संसार में
सोच कर यह , घर का इंटीरियर ना जाए बिगड़ ,
तुम्हारी तस्वीर भी ना टंगेगी ,दीवार में
जब तलक है दम में दम और बसे तन में प्राण है,
तब तलक ही तुम्हारा ,अस्तित्व है संसार में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
No comments:
Post a Comment