सुहागरात
आपने था किया,हमसे वादा डियर ,
दिल में अपने रखोगे,सजा उम्र भर
बड़े अरमान से,तुमको मिलने को हम ,
बैठे थे सेज पर ,हम बड़े सज ,संवर
आप आये भरे जोश,मदहोश से,
हो रहे थे दीवाने ,बड़े बेसबर
मेरे कपडे सभी ,कर दिए बेकदर ,
एक फेंका इधर,एक फेंका उधर
मेरा सजना,संवरना बस यूं ही गया,
तुमने देखा भी ना,ये भी क्या बात है
दो घड़ी बैठ कर,प्यार से बोलते ,
करते बातें ,ये पहली मुलाक़ात है
हंस वो बोले यही,तुम हो इतनी हंसीं ,
आज काबू में मेंरे , न जज्बात है
तुमको दिल में सजाने ,उम्र है पडी ,
जानेमन,आज अपनी सुहागरात है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
आपने था किया,हमसे वादा डियर ,
दिल में अपने रखोगे,सजा उम्र भर
बड़े अरमान से,तुमको मिलने को हम ,
बैठे थे सेज पर ,हम बड़े सज ,संवर
आप आये भरे जोश,मदहोश से,
हो रहे थे दीवाने ,बड़े बेसबर
मेरे कपडे सभी ,कर दिए बेकदर ,
एक फेंका इधर,एक फेंका उधर
मेरा सजना,संवरना बस यूं ही गया,
तुमने देखा भी ना,ये भी क्या बात है
दो घड़ी बैठ कर,प्यार से बोलते ,
करते बातें ,ये पहली मुलाक़ात है
हंस वो बोले यही,तुम हो इतनी हंसीं ,
आज काबू में मेंरे , न जज्बात है
तुमको दिल में सजाने ,उम्र है पडी ,
जानेमन,आज अपनी सुहागरात है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment