गाँठ
अगर प्रेम के धागे कभी टूट जाते है
भले गाँठ पड़ जाती लेकिन जुड़ जाते है
शादी का बंधन है जनम जनम का बंधन
ये रिश्ता तब बनता जब होता गठबंधन
अगर गाँठ में पैसा तो दुनिया झुकती है
बात गाँठ में बाँधी ,सीख हुआ करती है
लोग गांठते रहते मतलब की यारी है
रौब गांठने वाले बाहुबली भारी है
किसी सुई में जब भी धागा जाय पिरोया
बिना गाँठ के ,फटा वस्त्र ना जाता सिया
कंचुकी हो या साड़ी ,सबके मन भाते है
बिना गाँठ के ,ये तन पर ना टिक पाते है
बिना गाँठ के नाड़ा ,रस्सी का टुकड़ा है
गाठों के ही बंधन से संसार जुड़ा है
खुली गाँठ,कितने ही राज खुला करते है
गाँठ बाँध ,रस्सी पर सीढ़ी से चढ़ते है
बाहुपाश भी तो एक गांठों का बंधन है
गाँठ पड़ गयी तो क्या,जुड़े जुड़े तो हम है
घोटू
अगर प्रेम के धागे कभी टूट जाते है
भले गाँठ पड़ जाती लेकिन जुड़ जाते है
शादी का बंधन है जनम जनम का बंधन
ये रिश्ता तब बनता जब होता गठबंधन
अगर गाँठ में पैसा तो दुनिया झुकती है
बात गाँठ में बाँधी ,सीख हुआ करती है
लोग गांठते रहते मतलब की यारी है
रौब गांठने वाले बाहुबली भारी है
किसी सुई में जब भी धागा जाय पिरोया
बिना गाँठ के ,फटा वस्त्र ना जाता सिया
कंचुकी हो या साड़ी ,सबके मन भाते है
बिना गाँठ के ,ये तन पर ना टिक पाते है
बिना गाँठ के नाड़ा ,रस्सी का टुकड़ा है
गाठों के ही बंधन से संसार जुड़ा है
खुली गाँठ,कितने ही राज खुला करते है
गाँठ बाँध ,रस्सी पर सीढ़ी से चढ़ते है
बाहुपाश भी तो एक गांठों का बंधन है
गाँठ पड़ गयी तो क्या,जुड़े जुड़े तो हम है
घोटू
No comments:
Post a Comment