थोड़े बड़े भी बन जाइये
सवेरे सवेरे चार यार ,मिलो,घूमो फिरो,
नींद खुले औरों की ना जोर से चिल्लाइये
भंडारा परसाद खूब खाओ लेके स्वाद मगर ,
डब्बे भर लाद लाद ,घर न ले जाइये
औरतें और बच्चे सब ,घूम रहे आसपास ,
अपनी जुबान को शालीन तुम बनाइये
सर की सफेदी का लिहाज करोऔर डरो
बूढ़े हो गए हो यार,बड़े भी बन जाइये
घोटू
No comments:
Post a Comment