परिवर्तन
पतझड़ की ऋतु में पत्ते भी ,अपना रंग बदल लेते है
ज्यादा पक जाने पर फल भी ,अपनी गंध बदल लेते है
प्रखर सूर्य ,पीला पड़ता जब दिन ढलता ,होता अँधियारा
साथ सदा जो रहता साया ,छोड़ा करता संग तुम्हारा
मात पिता बूढ़े होते तब शिथिल बदन लाचार बदलता
लेकिन अपने बच्चों के प्रति ,तनिक न उनका प्यार बदलता
घोटू
No comments:
Post a Comment