तीन युगल त्रिपदियां
प्रथम
१
चार पहियों के नीचे ,
चार नीबू शहीद हुए ,
किसी की नयी कार आयी
२
वधू का बाप ,
भारी कर्ज से लदा ,
वर के घर,बहार आयी
द्वितीय
१
सास के चेहरे पर ,
छाई हुई उदासी ,
बहू ने बेटी जनी
२
मातृत्व सुख पाकर भी,
सहमी सी बहू है ,
थोड़ी सी अनमनी
तृतीय
१
सब कुत्ते भोंक रहे ,
लगता है गली में ,
आया है नया कुत्ता
२
देश के कर्णधार ,
देश की संसद में ,
हो रहे गुत्थमगुत्था
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment