Saturday, March 27, 2021

हक़ीक़त

बात लो अब मान यह तुम
मत करो अभिमान यह तुम
सफलता का श्रेय सारा
फल है मेहनत का तुम्हारा
भले ये सच ,भ्रम  नहीं है
मगर दुनिया कम नहीं है
तुम्हे आगे बढ़ा कर के
और चने पर चढ़ा कर के
काम लेंगे तुमसे कस कर
लूटेंगे खुद ,सारा यश पर
तेल में तुम जाओ छोंके
लुटा सब गुण खुशबुओं के
ख़ुशी होंगे ,चाव से तुम
महकते पुलाव से तुम
खाने वाला ,देख तुमको
झट से देगा ,फेंक तुमको
 लगोगे तुम ,बेवजह से
तेज पत्ते की तरह से
स्वाद खुशबू लुटा दोगे
और तिरस्कृत बस रहोगे
कोई को परवाह नहीं है
रीत जीवन की यही है

घोटू     

No comments:

Post a Comment