Tuesday, August 10, 2021

कलदार रुपैया

याद जमाना आता कल का ,होता था कलदार रुपैया कितना नीचे आज गिर गया, देखो मेरे यार रुपैया

एक तोला चांदी का सिक्का,एक रुपैया तब होता था चलता तो खनखन करता,यह सबका ही मन मोहता था 
जब यह आता था हाथों में, सब के चेहरे खिल जाते थे कभी टूटता ,तो तांबे के चौंसठ पैसे मिल जाते थे 
इसके हाथों में आने से ,आया करते सोलह आने 
इतनी ज्यादा क्रयशक्ति थी, हम सब थे इसके दीवाने इसके छोटे भाई बहन थे,, एक अधन्ना,एक इकन्नी
 एक दुअन्नी,एक चवन्नी,अच्छी लगती मगर अठन्नी लेकिन इसने धीरे-धीरे अवनति का है दामन थामा 
लुप्त हो गए भाई बहन सब,बचा सिर्फ हैअब आठआना इतना ज्यादा सिकुड़ गया है,ना चलता ना होती खनखन अबतो जाने कहां उड़गया हल्का फुल्का कागज का बन इतना ज्यादा टूट गया वह, बदले सौ में ,चौंसठ पैसे 
कोई सिक्का नजर आता, इसके दिन बिगड़े हैं ऐसे 
दो हजार के नोटों में भी अब इसका अवतार हो गया नेताओं ने भरी तिजोरी, इसका बंटाधार हो गया 
 बेचारा अवमूल्यन मारा ,है कितना लाचार रुपैया
 याद जमाना आता कल का, होता था कलदार रुपैया

मदन मोहन बाहेती घोटू

No comments:

Post a Comment