जियो आत्मा सम्मान से
जब तक जीवन है तुम जियो शान से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
अगर आत्मविश्वास हृदय में खास है
धीरज की पूंजी, जो तुम्हारे पास है
रखो हौसला ,लड़ लोगे तूफान से
समझौता मत करो आत्म सम्मान से
औरों में क्या कमियां है यह मत ताको
पहले अपने गिरेबान में तुम झांको
उन्हें सुधारो , जियोगे आसान से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
लोग कहेंगे क्या, इस पर तुम ध्यान न दो
बकवासों पर दुनिया की तुम कान न दो
सुनो ,निकालो उसे दूसरे कान से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
आसपास की हर हरकत पर नजर रखो
चौकन्ने से रहो ,सभी की खबर रखो
क्या होता है ,रहो नहीं अनजान से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
नहीं किसी से बैर कोई भी मन में हो
मिलनसारिता, प्रेम भाव जीवन में हो
करो मदद कमजोरों की, जी जान से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
सार हीन संसार ,करो सत्कर्म सदा
परोपकार को मानो अपना धर्म सदा
नाम तुम्हारा होगा अच्छे काम से
समझौता मत करो आत्मसम्मान से
मदन मोहन बाहेती घोटू
No comments:
Post a Comment