विचार बिंदु
हर उदासी के पीछे हंसी,
और हंसी के पीछे उदासी छिपी रहती है
प्यार और निस्वार्थ भाव से चुनी हुई दीवारें मुश्किल से ढहती है
अगर कभी कपड़े नहीं पहने होते
तो आज नंगे पन का एहसास नहीं होता
अगर समझ से रहे होते
तो न झगड़ा होता और ना समझौता
आज की गई नादानिया,
कल की परेशानियों की जनक होती है
आदमी की बुद्धि फिर जाती है ,
जब उसमें अहम की सनक होती है
घोटू
No comments:
Post a Comment