होली का त्योहार
आओ आओ मनाए सब यार
प्यार से होली का त्यौहार
रंगों के संग खुशियां बरसे,
उड़े अबीर गुलाब
मनाएं होली का त्यौहार
यह प्यारा त्यौहार रंगीला
हर कोई है नीला पीला
धूम मच रही है बस्ती में
झूम रहे हैं सब मस्ती में
आपस में कोई भेद नहीं है
जीवन का आनंद यही है
ले पिचकारी, सभी कर रहे
रंगों की बौछार
मनायें होली का त्यौहार
रात होली का दहन किया था
बैर भाव सब जला दिया था
नारायण का नाम लिया था
प्रभु भक्त प्रहलाद जिया था
इस खुशी में रंग बरसा कर
खुश होकर के, हंसकर गाकर
भाईचारा मेलजोल से
है आनंद अपार
मनाएं होली का त्यौहार
ऐसा प्यार फाग है आया
घर-घर में अनुराग है लाया
आज सभी पर रंग चढ़ा है
मतवाला अनंग चढ़ा है
एक दूजे पर रंग लगाते
सबसे मिलते हंसते गाते
मस्ती में सारी बस्ती है
रंगों से गुलजार
मनाएं होली का त्यौहार
मदन मोहन बाहेती घोटू
No comments:
Post a Comment