Tuesday, May 17, 2011

आओ हम मंहगाई बढायें

आओ हम महंगाई बढ़ाये
जब तक सत्ता में है,जम कर लूट मचाएं
दूध,तेल,पेट्रोल,सब्जियां,आटा,दालें
धीरे धीरे करके इनके  दाम  बढाले
क्योंकि जीवन व्यापन को ये बहुत जरूरी
इन्हें खरीदना तो है जनता की मजबूरी
सस्ती हो या महंगी,लेना आवश्यक है
थोड़े दिन तक तो होती थोड़ी दिक्कत है
स्केमो,घोटालों में जो लूटा धन था
उसकी भी भरपायी करेगी  भोली जनता
जितना भी हो सकता,करलो,इसका दोहन
लड़ना भी है ,फिर से अगली बार इलेक्शन
उसके लिए जुटाना खर्चा आवश्यक है
हारेंगे या जीतेंगे,इस में भी शक है
आने वाले पांच साल का चना चबैना
इंतजाम इन सबका है हमको कर लेना
जनता का क्या ,जनता चिल्लाती रहती है
धीरे धीरे मारो तो सब कुछ सहती है
जब चुनाव आएगा कुछ रहत कर देंगे
कुछ दिन चूसो,लालीपॉप थमा कर देंगे
भले विरोधी दल कितने चींखे चिल्लायें
आओ हम मंहगाई बढायें

मदन मोहन बहेती 'घोटू'

No comments:

Post a Comment