Thursday, July 21, 2011

पंच तत्व

पंच तत्व
-------
पंचतत्व से   बना   हुआ है ,ये सारा   संसार
जल,नभ,पृथ्वी,वायु और अग्नि,जीवन का आधार
हुआ इन्ही तत्वों से मिल कर ,ये शरीर निर्माण
इन्ही पंच तत्वों को कहते है हम सब
भगवान
' भ 'याने भूमि या पृथ्वी,अपनी धरती माता
हमें अन्नजल सब कुछ देती ,सहनशील और दाता
अस्थि,मांस,नख,केश ,त्वचा सब,इस माटी से बनते
और शरीर का अंत होने पर माटी में जा मिलते
'ग'गरमीया अगन तत्व है,उर्जा का है साधन
इस की शक्ति से ही होता,खान पान का पाचन
'व'है वायु तत्व जीवन का,यही प्राण कहलाता
सांस,सांस,में भीतर जाता,नस नस में बस जाता
'अ'याने अपसु या पानी, कहलाता है जीवन
यहीतरल  है जिससे बहता,रक्त नसों में हर क्षण
'न ',नभ या आकाश हर जगह,व्यापक तत्व यही है
नस,नाड़ी या उदर जहाँ भी,खाली जगह  यही है
 जिनमे गुण इन पांच तत्व के,वो महान कहलाता
  इसीलिए कहते शरीर को है भगवान  बनाता

मदन मोहन बहेती 'घोटू'

1 comment: