ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
ये न समझना की मै तुमसे डरता हूँ
मै तो तुमसे प्यार ढेर सा करता हूँ
बात मानता हूँ मै जब भी तुम्हारी
तुम होती हो मुदित,निखरती छवि प्यारी
वही विजय मुस्कान देखने चेहरे पर,
जो तुम कहती हो बस वो ही करता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
तुम जो कुछ भी,कच्चा पका खिलाती हो
मै तारीफ़ करूं,तो तुम सुख पाती हो
'वह मज़ा आ गया'इसलिए कहता हूँ,
खिली तुम्हारी बाँछों पर मै मरता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
कभी सामने आती जब तुम सज धज कर
और पूछती'लगती हूँ ना मै सुन्दर'
मै तुम्हारे गालों पर चुम्बन देकर,
तुम्हारा सौन्दर्य चोगुना करता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ये न समझना की मै तुमसे डरता हूँ
मै तो तुमसे प्यार ढेर सा करता हूँ
बात मानता हूँ मै जब भी तुम्हारी
तुम होती हो मुदित,निखरती छवि प्यारी
वही विजय मुस्कान देखने चेहरे पर,
जो तुम कहती हो बस वो ही करता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
तुम जो कुछ भी,कच्चा पका खिलाती हो
मै तारीफ़ करूं,तो तुम सुख पाती हो
'वह मज़ा आ गया'इसलिए कहता हूँ,
खिली तुम्हारी बाँछों पर मै मरता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
कभी सामने आती जब तुम सज धज कर
और पूछती'लगती हूँ ना मै सुन्दर'
मै तुम्हारे गालों पर चुम्बन देकर,
तुम्हारा सौन्दर्य चोगुना करता हूँ
ये न समझना कि मै तुमसे डरता हूँ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment