बदलता मौसम
धुंधली धुंधली सुबह ,साँझ भी धूमिल धूमिल
शिथिल शिथिल सा तन है,मन भी बोझिल बोझिल
शीतल शीतल पवन ,फ़िज़ा बदली बदली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
बुझा बुझा सा सूरज कुछ खोया खोया है
अलसाया अलसाया दिन, सोया सोया है
सिहरी सिहरी रात ,हुई हालत पतली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
टूटे टूटे सपन , कामना उधड़ी उधड़ी
चिन्दी चिन्दी चाह,धड़कने उखड़ी उखड़ी
छिन्न छिन्न अरमान ,तबियत ढली ढली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
धुंधली धुंधली सुबह ,साँझ भी धूमिल धूमिल
शिथिल शिथिल सा तन है,मन भी बोझिल बोझिल
शीतल शीतल पवन ,फ़िज़ा बदली बदली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
बुझा बुझा सा सूरज कुछ खोया खोया है
अलसाया अलसाया दिन, सोया सोया है
सिहरी सिहरी रात ,हुई हालत पतली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
टूटे टूटे सपन , कामना उधड़ी उधड़ी
चिन्दी चिन्दी चाह,धड़कने उखड़ी उखड़ी
छिन्न छिन्न अरमान ,तबियत ढली ढली है
मौसम ने ये जाने कैसी करवट ली है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment