विदेश प्रवास
हम तो है ऐसे दीवाने
जाते तो है होटल, खाने,
पर खाना है घर का खाते ,
निज टिफिन साथ में ले जाते
छुट्टी में जाते है विदेश
ये सोच करेंगें वहां ऐश
पर ये देखो और वो देखो,
चलते चलते है थक जाते
चक्कर में रूपये ,डॉलर के
ना रहे घाट के ,ना घर के
फिर भी थैली में भर भरके ,
हम माल विदेशी है लाते
हम उन महिलाओं जैसे है
खरचे, जो पति के पैसे है
पर मइके के गुण गाती है ,
हम गुण विदेश के गाते है
घोटू
हम तो है ऐसे दीवाने
जाते तो है होटल, खाने,
पर खाना है घर का खाते ,
निज टिफिन साथ में ले जाते
छुट्टी में जाते है विदेश
ये सोच करेंगें वहां ऐश
पर ये देखो और वो देखो,
चलते चलते है थक जाते
चक्कर में रूपये ,डॉलर के
ना रहे घाट के ,ना घर के
फिर भी थैली में भर भरके ,
हम माल विदेशी है लाते
हम उन महिलाओं जैसे है
खरचे, जो पति के पैसे है
पर मइके के गुण गाती है ,
हम गुण विदेश के गाते है
घोटू
No comments:
Post a Comment