मटर पनीर
मैं ,फटे हुए दूध सा ,
दबाया गया ,रसविहीन ,
टुकड़ों में काटा गया पनीर
तुम ,हरी भरी,गठीली ,
गोलमोल मटर के दानो सी ,
मटरगश्ती करती हुई ,अधीर
टमाटर की ग्रेवी की तरह ,
लिए हुवे लाली
यौवन से भरी,मतवाली
गृहस्थी की कढ़ाई में ,हमारा मिलन
आपसी नोकझोंक वाली छौंक से ,
मसालेदार हुआ हमारा वैवाहिक जीवन
आज सुखी है,आबाद है
उसमे। मटर पनीर वाला स्वाद है
घोटू
No comments:
Post a Comment