तूने तो बस पूत जना था
तूने तो बीएस पूत जना था ,लायक मैंने उसे बनाया
तूने लाड़प्यार से पाला ,नायक मैने उसे बनाया
संस्कार की पूँजी उसको ,कुछ तूने दी,कुछ मैंने दी,
इसीलिए करआज तरक्की,उसने इतना नाम कमाया
उसमे आये कुछ गुण तेरे,उसमे आये कुछ गुण मेरे,
तुझसा कोमलऔर मुझसा दृढ़,आज निखरकर है वोआया
पर जब से की उसकी शादी प्रीत रह गयी उसकी आधी ,
मात पिता प्रति ममता आदर ,धीरे धीरे हुआ सफाया
कुछ ना कुछ तो,कहीं ना कही, भूलचूक या कमी रह गयी ,
बहुत गर्व था जिसपर ,उसने ,संस्कार वो सब बिसराया
भूल गया बस दो दिन में ही ,त्याग तपस्या ,लालनपालन ,
उनका ही दिल तोडा उसने ,जिनने दिल में उसे बसाया
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment