नया बरस -पुरानी बातें
इस नए बरस की बस ,इतनी सी कहानी है
कैलेंडर नया लटका ,पर कील पुरानी है
महीने है वो ही बारह,हफ्ते के कुछ वारों ने ,
कुछ तारीखों संग लेकिन ,की छेड़ा खानी है
सर्दी में ठिठुरना है,ट्रेफिक में भी फंसना है ,
होटल है बड़ी मंहगी ,बस जेब कटानी है
दो पेग चढ़ा कर के ,दो पल की मस्ती कर लो,
सर भारी सुबह होगा ,तो 'एनासिन' खानी है
बीबी से बचा नजरें ,खाया था गाजर हलवा
बढ़ जायेगी 'शुगर 'तो ,अब डाट भी खानी है
कितने ही 'रिसोल्यूशन 'नव वर्ष में तुम कर लो,
संकल्पो की सब बातें ,दो दिन में भुलानी है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
No comments:
Post a Comment