मेरा देश
अलगअलग भाषाएं सब की अलग सभीके भेष हैं
लेकिन सब के सब मिल करके ,देते प्रेम संदेश है
यह मेरा देश है ,यह भारत देश है
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब में भाईचारा है
सर पर मुकुट हिमालय का है बहती गंगा धारा है
तीन तरफ सागर की लहरें करती जलअभिषेक है
यह मेरा देश है ,यह भारत देश है
रामेश्वर जगदीश द्वारका बद्री धाम हैं चार यहां
महाकाल है विश्वनाथ है ज्योतिर्लिंग केदार यहां
धोने पाप सभी गंगा में ,हरिद्वार ऋषिकेश है
यह मेरा देश है,यह भारत देश है
यह धरती राणाप्रताप की,वीर शिवा की, गांधी की
जिनने सबने बीन बजाई ,भारत की आजादी की
बुद्ध और महावीर ने दिया ,शांति का संदेश है
यह मेरा देश है ,यह भारत देश है
यहां अजंता एलोरा है ,ताजमहल, नालंदा है
होली और दीवाली उत्सव बड़े प्रेम से मनता है
तीन देव रक्षा करते हैं, ब्रह्मा विष्णु महेश है
यह मेरा देश है ,यह भारत देश है
ज्ञान और विज्ञान यहां पर सदियों से ही उन्नत है
सोने की चिड़िया कहलाता ,देश हमारा भारत है
राम कृष्ण अवतरित हुए थे उनकी कृपा विशेष है
यह मेरा देश है ,यह भारत देश है
मदन मोहन बाहेती घोटू
No comments:
Post a Comment