Tuesday, June 14, 2011

क्षणिकाएं

क्षणिकाएं
-----------
ज्ञान
------
ज्ञान एक साबुन है,
जिसे,जितना ज्यादा घिसोगे,
उतने ज्यादा झाग पाओगे

सिद्धांत

---------
सिद्धांत,
दुकान के शोकेस में
रखे हुए ,वो ब्युटीपीस हैं
जो दुकान के अन्दर,
अक्सर नहीं मिलते हैं

सहानुभूति

-------------
सहानुभूति,
बड़े लोगों के दिल में भी होती है,
ठीक उस खजूर के फलों की तरह
जो कंटीले ,पत्तों के बीच,
टेढ़े मेधे,ऊँचे वृक्ष पर लगे होतें है
जन साधारण की ,
पहुँच से परे

मदन मोहन बाहेती 'घोटू'






No comments:

Post a Comment